राम के दरबार में पहुंचे सीएम केजरीवाल और भागवत मान, परिवार के साथ किए दर्शन…

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अयोध्या में विराजमान होने के बाद पूरे देश-दुनिया के राम भक्त प्रभु राम के दरबार में हाजिरी लगाने अयोध्या पहुंच रहे हैं. बीते दिनों जहां उत्तर प्रदेश की सरकार ने अयोध्या में विराजमान बालक राम से आशीर्वाद मांगा तो ठीक उसके अगले दिन यानी कि आज दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी अपने परिवार के साथ प्रभु राम की नगरी पहुंचकर रामलाल से आशीर्वाद लिया. अयोध्या पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रभु राम का भव्य मंदिर देखकर काफी प्रसन्न दिखे. तो पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान ने भी परिवार के साथ दर्शन पूजन कर प्रभु राम से देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की.

आपको बताते चलें कि आज लगभग 12:00 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर स्वागत होने के बाद दोनों मुख्यमंत्री रामलाल के दरबार पहुंचे. जहां ट्रस्ट के पदाधिकारी ने दोनों मुख्यमंत्री का रामनाम डालकर स्वागत किया. भव्य मंदिर के निर्माण को देखकर दोनों मुख्यमंत्री काफी उत्साहित भी दिखे. दोनों मुख्यमंत्री ने प्रभु राम से देश में अमन चैन के साथ सुख समृद्धि की कामना भी की है.

परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज हम और मान साहब अपने परिवार के साथ अयोध्या जी में प्रभु राम के दर्शन पूजन करने आए हैं. हमारे साथ हमारी पत्नी हमारे माता-पिता मान साहब के साथ उनकी पत्नी उनके माता-पिता के साथ अयोध्या में आए. आज रामलला का दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. प्रभु राम का दर्शन करके असीम शांति का अनुभव मिला. बहुत अच्छा लगा इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता. पूरे समाज और पूरे विश्व के लिए सौभाग्य की बात है. अयोध्या में भव्य और सुंदर मंदिर बनकर तैयार हुआ है. प्रतिदिन लाखों राम भक्त दर्शन पूजन करने आ रहे हैं. आस्था देखकर दिल गदगद हो जाता है और हमने भगवान से सब के सुख शांति और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है.

सीएम भागवत मान की प्रार्थना
पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान ने बताया कि परिवार के साथ प्रभु राम के दर्शन करने की लंबे समय से इच्छा थी. आज आना हुआ भारत धार्मिक आस्था वाला देश है. कोई पर्व और त्यौहार जब मनाया जाता है तो हम लोग इकट्ठे होकर मनाते हैं. उन्होंने देश की तरक्की और सुख-शांति के लिए प्रार्थना की, उन्होंने कहा भाईचारा बना रहे. भारत एक गुलदस्ता है और गुलदस्ते के अलग-अलग रंग है. फल-फूल की अपनी सुगंध है अयोध्या आकर बहुत अच्छा लगा.

Tags: Arvind kejriwal, Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Bhagwant Mann, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *