अन्त कुमार/गुमला. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 500 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर कोई सहयोग कर रहा है. कलाकार अपनी गायकी से नए-नए भजन गा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं.
स्वाति मिश्रा का ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ भजन इस उत्सव की एक बानगी है. कुछ ऐसा ही गुमला की नीलम कुमारी ने भी किया है. नीलम ने खुद ‘राम आ गए’ भजन लिखा और अपनी मधुर आवाज में गाया भी. इस भजन के सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल होने लगा. जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.
संघर्ष से भरा रहा जीवन
बता दें कि नीलम गुमला के रायडीह प्रखंड की सुदूरवर्ती गांव सनियाकोना निवासी दीपक लोहरा और खुशबू देवी की बेटी हैं. नीलम का जीवन संघर्ष भरा रहा है. वह पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी है. पिता पत्थर तोड़ने का काम करते हैं व मां मजदूरी करती है.
बचपन से गाने का शौक
नीलम महज 18 साल की हैं, लेकिन अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं. नीलम को बचपन से ही गाना लिखने और गाने का शौक है. उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सनियाकोना से प्राप्त की. वहीं कक्षा 6 से इंटर की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रायडीह से पूरी की. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद दो माह जागरण ग्रुप में काम किया.
मेहनत से जीवित रखा है शौक
उसके बाद गायकी में आगे बढ़ने की इच्छा लेकर अपनी मौसी के पास हरियाणा चली गईं. गायिकी का अभ्यास करने में दिक्कत होने पर किराए के मकान में रहकर अपने गायन के शौक को जीवंत रखा है. गायन के साथ आयुर्वेद जीवन में योग थेरेपिस्ट का काम करती हैं. कई प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बनी हैं. हरियाणा में लता जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में ‘लग जा गले’ गीत में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Bhajan, Gumla news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 17:32 IST