पटना. ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे…’ स्वाति मिश्रा के गाए इस गीत पर अब तक कई रील्स बन चुके हैं. इस भजन को अब तक यूट्यूब पर 44 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं स्वाति मिश्रा के इस भजन की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर करते स्वाति मिश्रा के इस भजन को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया था. ऐसे में इस भजन को मिली अपार सफलता के बाद अब स्वाति मिश्रा का नया भजन ‘राम आए हैं…’ भी रिलीज हो चुका है.
स्वाति मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल स्वाति मिश्रा भक्ति पर 2 जनवरी को रिलीज किया था. इस भजन को उनके इस चैनल पर अब तक 2 लाख 39 हजार से अधिक लोगों ने देखा है और संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है राम आएंगे की तरह भी राम आए हैं भजन सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और इस गाने पर रील्स भी बनाने लगेंगे. इस गीत के माध्यम से स्वाति भगवान राम के वनवास से वापस अयोध्या आने की बात कह रही है. गीत के माध्यम से गायिका ने राम के आने पर दीप जलाने और दीपावली बनाने की अपील की है.
स्वाति मिश्रा ने लोगों से की यह अपील
इस भजन को यूट्यूब पर रिलीज करने के साथ ही स्वाति ने डिसक्रिप्शन बॉक्स में कुछ संदेश भी दिया है. उन्होंने लिखा है- राम जी के आने की पूरी तैयारी है, पूरी अयोध्या नगरी सज चुकी है. पूरा देश 22 जनवरी की प्रतीक्षा कर रहा है. ऐसे में मैं आपसब के बीच एक भजन प्रस्तुत कर रही हूं. “राम आएंगे” को इतना प्यार देने की बुरी उम्मीद है कि आपको “राम आए है” भी अच्छा लगेगा. बस राम का नाम लीजिये और खो जाइये भजन में. जय श्री राम
छपरा से शुरू हुआ था स्वाति का सफर
बता दें, छपरा से मुंबई तक का सफर करने वाली स्वाति मिश्रा राम भजन से पहले इतनी मशहूर नहीं हुई थी. उनके सिर्फ एक भजन ने करोड़ों लोगों को उनकी आवाज का दीवाना बना दिया. राम भजन से पहले स्वाति के कई छठ गीत पर सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं. स्वाति छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना अंतर्गत माल गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने यहीं से अपना संगीत का सफर शुरू किया. फिलहाल वह मुंबई में रह रही हैं. उन्होंने स्कूली शिक्षा छपरा से ही ली है और उच्च शिक्षा बनारस में रहकर हासिल की. इसके बाद मुंबई की ओर रुख कर लिया और आगे की पढ़ाई वहीं से पूरी की.
जानें क्यों और अधिक खास हो जाता है यह भजन
स्वाति का यह नया भजन इसलिए लिहाज से भी और अधिक खास हो जाता है क्यों अब अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ गयी है. 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन पूरे देशवासियों से दीप जलाने की अपील की है. अयोध्या में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि “मेरा हर किसी से एक अनुरोध है. हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए वो अयोध्या आएं. लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है. इसलिए, मैं सभी राम भक्तों से अनुरोध करता हूं कि 22 जनवरी को औपचारिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे अपनी सुविधानुसार अयोध्या आएं. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 22 जनवरी के दिन अयोध्या न आने का आग्रह करते हुए कहा कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीये जलाएं ताकि पूरा देश दीप जलाए.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Ram Mandir, Ram mandir news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 12:31 IST