सत्यम कुमार/भागलपुर. आपने रामायण में लव-कुश को रामधुन गाते सुना होगा. ठीक उसी तरह भागलपुर में दो जुड़वा भाई रामधुन गाते हैं. इनको बचपन से ही संगीत से लगाव है. इनका नाम राम और श्याम है. दोनों मात्र 7 साल के हैं. संगीत पर ऐसी पकड़ की आप सुनते ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. राममय हुए इस वातावरण में दोनों खूब भजन सुनाते हैं. एक हारमोनियम की धुन तो दूसरा तबले पर थाप देकर भगवान राम का मधुर भजन सुनाते हैं. भागलपुर के राम और श्याम अलीगंज में रहते हैं. इनको संगीत विरासत में मिली है.
राम और श्याम जिनकी तीन पीढ़ियां संगीत में रम चुकी है. वह भी विलुप्त होते शास्त्रीय संगीत को जिंदा कर रहे हैं. अलीगंज के रहने वाले जनार्दन ठाकुर के जुड़वा पुत्र राम और श्याम महज 7 साल के हैं. लेकिन इसमें दोनों भाई संगीत की दुनिया में परचम लहरा रहे हैं. आपको बता दें कि श्याम हारमोनियम बजते हैं, तो वहीं राम तबले पर थाप देते हैं. इसको लेकर जब दोनों भाई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पूर्वजों से ही संगीत सिख ही इस दुनिया में अपना समय दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि दादाजी गाना लिखते हैं, जिनको हम लोग गाते हैं. जब उनके मुख से गाना सुनने को कहा तो उन्होंने ठीक लव कुश के स्टाइल में हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम सुनाने लगा. इसके साथ ही भगवान राम के कई भजन को सुनाया.
यह भी पढे़ं- अनोखा राम भक्त, 22 जनवरी को सबको खिलाएगा फ्री मैगी, 300 तरह की होगी वैरायटी, देखें समय और पता
अंगिका में दोनों भाई गाते और बजाते हैं
अंगिका में भी दोनों भाई गाते व बजाते हैं. उन्होंने बताया कि कभी दादाजी तबला बजाते हैं और पिता हारमोनियम बजाते हैं. फिर दोनों भाई भजन गाते हैं. सबसे बड़ी बात जब श्याम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महज 3 साल की उम्र से ही दादाजी और पिताजी दोनों मिलकर हम दोनों भाई को संगीत की शिक्षा दे रहे हैं. भगवान राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है, इसको लेकर हम लोग काफी खुश हैं.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 22:16 IST