रामलीला के मंचन के दौरान ‘हनुमान’ का रोल कर रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही तोड़ा दम

रामलीला के मंचन के दौरान 'हनुमान' का रोल कर रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही तोड़ा दम

हरीश मेहता पिछले 25 साल से हनुमान का रोल करते आ रहे थे.

खास बातें

  • जेई के पद से रिटायर थे हरीश मेहता
  • कालाकार की मौत का वीडियो हो रहा वायरल
  • हरीश मेहता की मौत से सदमे में साथी कलाकार

भिवानी:

अयोध्या में प्रभु श्रीराम लौट चुके हैं. 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान के साथ राम मंदिर (Ram Mandir) में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha) हुई. इस मौके पर देशभर में दीपोत्सव मनाया गया और धार्मिक अनुष्ठान हुए. इस बीच हरियाणा के भिवानी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां सोमवार को विशेष रामलीला के मंचन के दौरान हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई. उन्होंने श्रीराम का चरित्र निभा रहे कलाकार के पैरों में झुकते ही दम तोड़ा. लोगों को लगा कि वो पूजा कर रहे हैं. हनुमान के रूप में उनकी कलाकारी देखकर लोग तालियां बजाते रहे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *