राहुल दवे/इंदौर. एक ओर जहां पूरा देश इन दिनों भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा है और 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है, तो फिर इंदौर के युवा कैसे पीछे रह सकते हैं. श्रीराम की भक्ति को इंदौरी युवाओं में इतना उत्साह है कि वे अपने शरीर पर रामलला का मंदिर और श्रीरामजी के नाम व उनका टैटू बनवा रहे हैं.
देखने में आया है कि युवाओं में पिछले कुछ साल में शरीर पर टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ा है. गरबा आदि के दौरान वे टेम्परेरी टैटू बनवाते हैं. इसी तरह के टैटू इन दिनों युवा अपने शरीर पर बनवा रहे हैं. यह टैटू भगवान श्रीराम के नाम और रामलला के मंदिर वाले हैं. टैटू को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. वे टैटू बनवाने के लिए ज्यादा उत्साहित हैं.
टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट रोहित सनेचा ने बताया कि अधिकांश युवा हाथ पर ‘श्रीराम’ गुदवाने के लिए आ रहे हैं. इसी तरह कुछ ‘श्रीराम’ के नाम के साथ उनकी छोटी फोटो गुदवा रहे हैं, तो कुछ माथे पर छोटे अक्षर में ‘श्रीराम’ गुदवा रहे हैं.
मंदिर की प्रतिकृति का भी क्रेज
कुछ युवा राम मंदिर की प्रतिकृति बनवाने को लेकर ज्यादा उत्सुक हैं. दरअसल, टैटू भी दो तरह के होते हैं. इनमें एक अस्थाई और दूसरा स्थायी टैटू होता है. पहले कई लोग अस्थाई टैटू ज्यादा बनवाते थे. लेकिन जब से अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो माहौल बना है, अधिकांश युवा स्थायी टैटू ही बनवा रहे हैं. कुछ युवाओं ने पीठ पर अयोध्या मंदिर बड़ी साइज में बनवाने के ऑर्डर दिए हैं.
बढ़ गई श्रीराम के प्रति श्रद्धा
अपनी पूरी पीठ पर अयोध्या मंदिर की प्रतिकृति का बड़ा टैटू बनवाने वाले हर्ष परमार ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मंदिर के लिए भूमि पूजन किया था तब से ही मेरे मन में ‘श्रीराम’ के प्रति श्रद्धा और बढ़ गई थी. कुछ अलग करने की चाह में पीठ पर मंदिर की प्रतिकृति बनवाई है. एक अन्य युवा मुकुल अग्रवाल ने भी हाथ पर जय श्रीराम गुदवाया है. मुकुल का कहना है कि हाथ पर श्रीराम लिखने से मन में भक्ति व शुद्धि का भाव हमेशा बना रहता है.
टैटू का चार्ज
अस्थाई टैटू का चार्ज 150 रुपए और स्थायी टैटू का चार्ज 500 रुपए प्रति स्क्वायर इंच है. अस्थाई टैटू करीब 10 दिनों तक रहता है. आर्टिस्ट जिस साइज में इसे बनाते हैं, उसके लिए अलग-अलग चार्ज लेते हैं.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 16:05 IST