उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. इस समारोह पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. हजारों लोगों को निमंत्रण देने के साथ तमाम संतों के शहर में ठहरने और भोजन का प्रबंध किया गया है. शहर में अधिक भीड़ न हो इसके लिए ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 22 जनवरी के बाद अयोध्या के दर्शन करने के लिए जाए. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन वे अपने-अपने करीबी मंदिर में भगवान की पूजा कर सकते हैंं. ऐसे लोग के लाइव टेलीकास्ट का इंतजाम किया गया है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कई चैनलों पर सीधी प्रसारण किया जा रहा है. डीडी न्यूज ने इसे लेकर शहर में 40 जगहों पर एचडी कैमरे लगवाए जाएंगे. कैमरों की 4K क्वालिटी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड पर होगा. यह 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलने वाला है.