अयोध्या. भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के बाद राम भक्तों का सैलाब अयोध्या की तरफ मुड़ चुका है. देश और दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचने वाले राम भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जता रहे हैं. रामभक्तों का कहना है कि अगर ये दो शख्स नहीं होते तो अयोध्या में इतना बड़ा परिवर्तन नहीं होता. अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दिव्य और भव्य दर्शन के लिए इन दोनों ने बड़ी भूमिका निभाई है. आज लाखों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं और यहां की व्यवस्थाएं देखकर सब बेहद खुश हैं.
दिल्ली से अयोध्या के लिए निशुल्क यात्रा कराने के लिए भाजपा ने पहल की है. अयोध्या धाम राम मंदिर निशुल्क तीर्थ यात्रा के व्यवस्थापक विपिन शर्मा ने News18 को बताया कि अयोध्या की छोटी गलियां अब 4लेन में बदल गए हैं. यहां नया एयरपोर्ट और नए रेलवे स्टेशन पूरी ताकत से काम कर रहा है. यहां की सड़कें चौड़ी और शानदार हो चुकी हैं. यहां आने वाले सभी श्रद्धालु यादगार और सुखद यात्रा पूरी कर पा रहे हैं. यहां श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन भी बहुत आनंद से हो रहे हैं. देश दुनिया के दिग्गज, बड़ी हस्तियां और साधु- संतों लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं और सबको यहां आनंद मिल रहा है.
निशुल्क अयोध्या यात्रा से दिल्ली के बुजुर्ग पहुंचे, किया रामलला के दर्शन
भारतीय जनता पार्टी ने भी अनेक प्रदेशों से रामभक्तों को लाकर रामलला के दर्शन कराना शुरू कर दिया है. दिल्ली भाजपा ने सीनियर सिटीजन को भगवान रामलला का दर्शन कराने के लिए निशुल्क बस यात्रा शुरू कर दी है. बस में 51 तीर्थ यात्री होते हैं और यह सभी सीनियर सिटीजन होते हैं. अयोध्या पहुंचे तीर्थ यात्री बहुत ही उत्साहित दिखे और बस की सुविधाओं को लेकर भी उन्होंने ढेर सारा आशीर्वाद भाजपा के पदाधिकारी को दिया है. अयोध्या पहुंचे सीनियर सिटीजनों ने उत्साह व्यक्त करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी के जयकारे भी लगाए और रामनगरी में दर्शन पूजन किया.
दिल्ली के बुजुर्गों ने पीएम मोदी और सीएम योगी का जताया आभार
बस यात्रा को अयोध्या लेकर पहुंचे विपिन शर्मा ने बताया कि पहले यह निःशुल्क बस सेवा कृष्ण जन्मभूमि के लिए चलाई जा रही थी, लेकिन जब से राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान हुए हैं; तब से यह बस सेवा अयोध्या के लिए चलाई जा रही है. दिल्ली के बुजुर्गों ने निशुल्क बस सेवा में मिल रही सुविधाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का दर्शन पूजन हम बुजुर्गों के लिए एक सौभाग्य का विषय है. भाजपा के द्वारा शुरू की गई या पहल बहुत ही सराहनीय है बहुत ही अच्छे तरीके से अपने परिवार की तरह व्यवस्थाएं देखकर यहां तक लाया गया है. हम दर्शन पूजन करके अभिभूत है. अभी मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं और ऐसे में हमारे लिए यह बहुत ही उत्साहित और श्रद्धा देने वाला क्षण है.
.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya City News, Ayodhya latest news, Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, CM Yogi Adityanath Ayodhya, PM Modi, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ram mandir news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 17:22 IST