रामलला के दरबार में पहुंचा अनोखा भक्त, शरीर में गुदवाया है 108 बार राम का नाम

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम के उच्चारण मात्र से मन को शांति और सुख की अनुभूति होने लगती है. राम मंदिर निर्माण के बाद दुनिया भर से भक्तों की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है और रामलला के दर्शन कर अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे हैं. लेकिन इन्हीं भक्तों की भीड़ में कुछ ऐसे भक्त भी हैं जिनमें भक्ति का अलग ही क्रेज दिख रहा है. ऐसे ही एक भक्त ने अपने एक हाथ में 108 बार राम नाम अंकित करवाया है.

सिंगापुर से आए प्रवासी भारतीय युवक विजय भारद्वाज ने अपनी अनोखी में भक्ति अयोध्या में पेश की. आधुनिक जीवन शैली का यह युवा रामरस से भरा हुआ है. विजय भारद्वाज मूल रूप से वृंदावन के रहने वाले हैं. सिंगापुर में भी इनका बिजनेस है, लेकिन उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार का बीड़ा उठाया है और इसकी शुरुआत उन्होंने अपने शरीर से ही की. उन्होंने अपने दाहिने हाथ पर 108 बार राम का नाम का टैटू गुदवाया है.

यह भक्ति भाव वाला देश है

राम भक्त विजय भारद्वाज ने बताया कि सिंगापुर में पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन वह मथुरा के वृंदावन के मूल निवासी हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या आए हैं. उनका कहना है कि बचपन से ही भगवान राम के प्रति आस्था रही है. जिस प्रकार से लोग भगवान के नाम को जपने के लिए 108 दाने की माला का प्रयोग करते हैं, उसी तर्ज पर उन्होंने अपने दाहिने हाथ पर 108 राम नाम अंकित कराया है. इसके साथ ही हनुमान जी का चित्र भी बनाया है. यह भक्ति भाव वाला देश है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *