नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है. माना जा रहा है कि आगामी कुछ महीनों तक शहर में प्रतिदिन लगभग लाखों पर्यटक आएंगे. ऐसे में इस खास मौके को देखते हुए कई कंपनियों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर (UBER) ने रविवार (14 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपनी उबर ऑटो कैटेगिरी के तहत अयोध्या में अपनी ईवी ऑटो रिक्शा (EV AUTO Rickshaw) सर्विस को हरी झंडी दिखाई.
कंपनी ने कहा कि वह अयोध्या में उबर इंटरसिटी (UBER Intercity) के साथ-साथ अपनी किफायती कार सर्विस उबरगो (UBER GO) का परिचालन भी शुरू करेगा, जो आस्था से भरे शहर को विभिन्न डेस्टिनेशन से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के भीतर लोकप्रिय स्थलों से पवित्र शहर की सभी इंटर-सिटी ट्रेवल आवश्यकताओं का समर्थन करेगा.
125 शहरों में उपलब्ध है UBER
उबर इंडिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “इस विस्तार के साथ, हम न केवल पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए मोबिलिटी ऑप्शन प्रदान कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्र में कई अन्य लोगों के लिए कमाई के अवसर भी खोल रहे हैं.” कंपनी ने कहा कि अयोध्या में विस्तार भारत में उबर की विकास योजनाओं के अनुरूप है. आज, उबर 125 शहरों में उपलब्ध है, सिंह ने कहा, “हम अयोध्या के पर्यटन में योगदान देने, निर्बाध यात्रा अनुभव को बढ़ावा देने और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इस महीने की शुरुआत में, उबर ने अपने यूजर बेस का विस्तार करने के लिए भारत के कई टियर 2 और 3 शहरों में अपने मजबूत प्राइसिंग सर्विस का परीक्षण शुरू किया, जिससे यात्रियों को अपनी सवारी के लिए एक विशेष किराया बोली लगाने की अनुमति मिल सके. फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस कॉलर उबर फ्लेक्स का भारत में पहली बार पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट किया गया था. इस सेवा का विस्तार अब औरंगाबाद, अजमेर, बरेली, चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, ग्वालियर, इंदौर, जोधपुर और सूरत जैसे अन्य शहरों में किया गया है.
.
Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir, Ram Temple, Uber
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 03:34 IST