उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को एक महिला ने अपने बेटे को जन्म दिया. पूरे देश में रामलाल के विराजमान होने पर खुशियां मनाई जा रही है. इस बीच परिवार वालों ने बेटे का नाम राम रख दिया. सालों की तपस्या और कई लोगों के बलिदान के बाद आखिरकार वह ही दिन आ गया और रामलला मंदिर में विराजित हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान रामलला के दर्शन कर पूजा, पाठ और अभिषेक किया. फिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई.
इसके बाद मंदिर में सभी साधु संतों ने भगवान रामलला के दर्शन किए. इस बीच उज्जैन के चरक अस्पताल में सोना सिंह ने बेटे को जन्म दिया. वहीं परिवार वालों ने बेटे का नाम भी राम रख दिया.
परिवार में छाई खुशियां
आज जैसे ही अयोध्या में रामलाल विराजित हुए पूरे देश में जश्न और उत्साह का माहौल देखने को मिला. यहां एक तरफ खुशियां मनाई जा रही थी तो वहीं उज्जैन के चरक अस्पताल में एक महिला सोना सिंह ने अपने बेटे को जन्म दिया. बेटे की खुशी परिवार वालों के चेहरे पर देखने को साफ दिखाई दे रही थी. वहीं परिवार वालों ने बच्चों के पिता भगवान सिंह से बात कर फैसला लिया कि आज का दिन इतना बड़ा दिन है. बच्चे का नाम भी राम रखा जाए. क्योंकि आज हमारे आराध्य अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं, इसलिए बच्चे का नाम सब ने मिलकर राम रख दिया.
बच्चे के ताऊजी चेन सिंह ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से अच्छा दिन और क्या हो सकता था, जब हमारे घर राम पधारे है, इसलिए हमने बेटे का नाम “राम” रखा है. इसके अलावा सपना नाम की महिला ने भी करीब 11 .30 बजे बेटे को जन्म दिया. उस बच्चे का नाम भी राम रखा गया है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Mp news, Ram Mandir, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 18:06 IST