‘रामलला अइबे नहीं करेंगे’ के बाद तेज प्रताप यादव का नया बयान, जानिए क्या कहा

पटना. अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 दिनों का अनुष्ठान भी संपन्न हो गया. पूरे देश में उत्साह के वातावरण के बीच राम नाम का भजन, अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राजद नेता और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने ऐसी बात कह दी जो चर्चा में आ गई.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का माध्यम चुना और ‘X’ पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की तस्वीर शेयर करते हुए राम भक्तों को अंधभक्त कहा और अपनी ओर से नसीहत भी देते हुए कहा कि अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते.

तेजप्रताप ने लिखा, राम तो सबके मन में हैं… अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते. सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करे इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेकर चलिए.

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसके पहले तेज प्रताप ने दावा किया था कि कि उनके सपने में भगवान श्रीराम आ चुके हैं. तब एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा था कि उनके सपने में भगवान श्रीराम आए थे और उन्होंने कहा था कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आ रहे हैं. भगवान राम ने कहा कि ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन अइबे नहीं करेंगे.

इसके पहले तेज प्रताप यादव के सपने में कभी भगवान कृष्ण तो कभी उनके सपने में शिरडी के साईं बाबा भी आ चुके हैं. कुछ महीने खुद तेज प्रताप यादव ने यह बात कही थी. इतना ही नहीं बल्कि उनके सपने में मुलायम सिंह यादव भी आ चुके हैं. अब एक बार फिर उनका यह बयान चर्चा में है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ramlala Mandir, Bihar News, Lalu Yadav, Tejpratap yadav

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *