लखनऊ. बीजेपी नेता और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी न्यूज़18 के अयोध्या पर्व संवाद कार्यक्रम में कहा,’ 22 जनवरी से त्रेता युग की छाया शुरू हो रही. सनातन विरोधी कभी हमें नष्ट नहीं कर पाएंगे. पूरा विश्व आज राम को सर्च कर रहा है. राम देश के ही नहीं, विश्व के लिए आदर्श हैं. आज का समय बता रहा है, भगवान राम कौन हैं. राम को काल्पनिक बताने वाले भी मंदिर जाएंगे.
मनोज तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी को नहीं जाएंगे, लेकिन बाद में राम मंदिर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन यम निमय का पालन कर रहे हैं. राम ज्योति जरूरतमंदों के विकास से जली है. विपक्ष को गर्व हो ना हो, हमें हमेशा गर्व रहेगा. विपक्ष के नेता प्राण प्रतिष्ठा में कभी नहीं आते. विपक्ष को भगवान राम से ही दिक्कत रही है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Manoj tiwari, Ram Mandir, UP news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 15:27 IST