रामजन्मभूमि की सुरक्षा के लिए एसएसएफ की बटालियन पहुंची अयोध्या: 280 SSF के जवानों का ग्रुप पहले चरण में रामलला की सुरक्षा में होगा तैनात

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • SSF Battalion Reaches Ayodhya To Protect Ram Janmabhoomi.Ayodhya. Ramlala. Ramjanmbhoomi. SSF. SSP Ayodhya. IG Ayodhya. UP Police.UP Government

अयोध्या27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए  विशेष सुरक्षा बल की दो कम्पनियां अयोध्या पहुंच गई। अयोध्या में क्षेत्राधिकारी एसके गौतम ने पुष्प गुच्छ देकर इनका स्वागत किया। - Dainik Bhaskar

श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए  विशेष सुरक्षा बल की दो कम्पनियां अयोध्या पहुंच गई। अयोध्या में क्षेत्राधिकारी एसके गौतम ने पुष्प गुच्छ देकर इनका स्वागत किया।

रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा गठित दस्ता SSF की दो बटालियन अयोध्या पहुंच गई।क्षेत्राधिकार अयोध्या एसके गौतम और सीओ पुलिस लाइंस ने पुष्प गुच्छ देकर जवानों का स्वागत किया। 280 एसएसएफ के जवानों का ग्रुप पहले चरण में रामलला की सुरक्षा में तैनात होगा।

अयोध्या पहुंचे एसएसएफ के जवान

अयोध्या पहुंचे एसएसएफ के जवान

अयोध्या,काशी और मथुरा के मंदिरों के साथ प्रदेश के हवाई अड्डे की सुरक्षा में एसएसएफ तैनात होगी

भगवान राम की सुरक्षा के लगाए जाने से पहले होगी SSF के जवानों की एक हफ्ते की स्पेशल ट्रेनिंग होगी। SSF का गठन पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के सर्वश्रेष्ठ सिपाहियों को मिलाकर बना है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामलला अयोध्या काशी और मथुरा के मंदिरों के साथ प्रदेश के हवाई अड्डे की सुरक्षा में एसएसएफ तैनात होगी। मुख्यमंत्री के द्वारा गठित की गई स्पेशल फोर्स पहली बार रामलला की सुरक्षा में तैनाती हो रही है। इसे रामजन्मभूमि परिसर परिसर के बाद प्रदेश के अन्य स्थलों पर तैनात किया जाएगा।

रामलला सहित पूरे मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले है

बताते चले कि अभी रामलला सहित पूरे मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले है।जबकि रामजन्मभूमि परिसर सहित अयोध्या के यलो जोन की सुरक्षा पुलिस और पीएसी के हाथों में है। रामलला की सुरक्षा के हर वक्त उनका अंगरक्षक रहता है। जबकि सीआरपीएफ की 5 पुरुष और एक कंपनी महिला बटालियन रामजन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात है। पीएसी की 12 कंपनी रामजन्मभूमि और लगभग दो कंपनी यलो जोन की सुरक्षा में तैनात की गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *