हाइलाइट्स
पश्चिम चंपारण में श्रीराम कथावाचन में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा दावा.
रामचरितमानस ग्रंथ को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने की योजना का जगद्गुरु का दावा.
रामचरितमानस की निंदा करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का केस चलाए जाने का दावा.
बेतिया. खबर बगहा से है जहां तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने दावा किया है कि रामचरितमानस बहुत जल्द राष्ट्र ग्रंथ होगा और इसकी निंदा करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होगा. पटना के गांधी मैदान में उनके प्रस्तावित कथा कार्यक्रम को पटना प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कि बहुत जल्द ही बिहार में गुंडों की सरकार हटेगी और उनकी कथा होगी. उन्होंने सांकेतिक रूप में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी भी निशाना साधा.
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने बगहा में कथा वाचन के दौरान कहा कि बहुत जल्द रामचरितमानस राष्ट्र ग्रंथ बनेगा. जगद्गुरु ने कहा कि रामचरितमानस के राष्ट्र ग्रंथ बनने के बाद जो भी निंदा करेगा उसपर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा चलेगा और वह सीधे कृष्ण जन्मस्थान यानी जेल पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर कोई भी छींटाकशी करेगा, तो मैं बोलूंगा ही. रामचरितमानस में कोई ऐसा शब्द नहीं है, जो देश को बांटता हो.
जगद्गुरु ने अपने कथा वाचन के क्रम में ही पटना के गांधी मैदान में उनके कार्यक्रम को पटना कमिश्नर द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में एक वर्ष से मेरी कथा प्रस्तावित है, लेकिन वहां का कमिश्नर परमिशन नहीं दिया. कमिश्नर ने कहा कि जगद्गुरु चाहे जो कहें, लेकिन उनको परमिशन नहीं दिया जाएगा. मैंने कहा कोई बात नहीं अब तुमको हटाकर ही पटना में कथा कहने आएंगे. बिहार में अब बहुत दिनों तक गुंडों का शासन नहीं चलेगा, जंगलराज नहीं चलेगा.
जगद्गुरु ने इशारों में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर भी निशाना साधा. जगदगुरु रामभद्राचार्य के कहा कि मैंने श्रीरामचरितमानस पर मंत्री चंद्रशेखर से चर्चा की बात क्या कह दी, सरकार डर गई है. पटना में प्रस्तावित रामकथा के लिए सरकार के स्तर से इसीलिए अनुमति नहीं मिली है, खैर, बिहार की जनता को सबकुछ पता है. जगद्गुरु ने कहा कि गांधी मैदान में राम कथा अब तभी सुनाऊंगा, जब बिहार में भगवा लहराएगा और चहुंओर कमल खिलेगा.
बिहार में जाति आधारित गणना पर पूछे गए सवाल के जवाब में जगद्गुरु ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा नहीं होना चाहिए. तुलसी पीठाधीश्वर ने कहा कि बिहार में जातिगत बंटवारे की बयार बह रही है. सरकार खुद जाति के आधार पर गणना कर आरक्षण को बढ़ावा दे रही. रामभद्राचार्यजी ने कहा कि लालू ने कहा था कि भूरा बाल साफ करो, इसका जवाब जनता ने दिया था.
जगद्गुरु ने आगे कहा कि सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम हमेशा जाऊंगा. वहां जाने के लिए इनकी परमिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. यदि जरूरत पड़ी तो कोर्ट से परमिशन लाऊंगा. उन्होंने कहा कि जनकपुर भारत का था, लेकिन नेपाल का हो गया. उस समय पंडित जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनने की चिंता सता रही थी. राम मंदिर पर पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पूरे देश में खुशी का माहौल है. सनातन धर्म के विरोधी लोग भले ही दुखी होंगे.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Champawat News
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 13:57 IST