रामगढ़ः बर्थडे पार्टी से लौटते समय खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, बुलेट सवार 3 युवकों की मौत

रिपोर्ट – जावेद खान

रामगढ़. रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. इस दौरान बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए. नेशनल हाईवे 33 पर स्थित बीस माईल पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में बुलेट सवार युवकों ने खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों मांडू डीह से बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहे थे. नई बुलेट गाड़ी धनतेरस के दिन ही खरीदी गई थी. जो कि भीषण हादसे का शिकार हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे का शिकार हुए बुलेट सवार तीनों युवक मांडू थाना क्षेत्र के मांडू डीह के निवासी थे. सभी मृतकों की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है. मृतकों की पहचान करण कुमार, रोहित कुमार और रौनक कुमार के रूप में हुई हैं. तीनों युवक बुलेट मोटरसाइकिल से हेसागढ़ा से बर्थडे पार्टी मनाकर अपने घर मांडू डीह वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए.

खड़े ट्रेलर में जा घुसी बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि हादसा बीस माईल के निकट पेट्रोल पंप के पास हुआ. तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से पीछे से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे का शिकार हुए तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई.

धनतेरस पर खरीदी थी नई मोटरसाइकिल
घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही मांडू थाना प्रभारी अवधेश कुमार मांडू थाना के गौतम कुमार, दिनेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ सदर अस्पताल भिजवाया. वहीं टक्कर के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया. मोटरसाइकिल को मांडू थाना परिसर में लाया गया. बताया गया कि धनतेरस के दिन ही बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी गई थी. सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मांडूडीह में गम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Tags: Jharkhand news, Ramgarh news, Road accident

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *