नई दिल्ली. पैर की चोट के कारण स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 2021 सीजन को समाप्त करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि नडाल अब यूएस ओपन (US Open) में नहीं खेलेंगे. चोट के कारण 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता को पिछले हफ्ते सिनसिनाटी मास्टर्स और कैनेडियन ओपन से बाहर होना पड़ा था.
गत चैंपियन डोमिनिक थिएम और पांच बार के विजेता रोजर फेडरर भी इस साल के यूएस ओपन से हट गए हैं. 35 साल के नडाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो एक साल से मैं अपने पैर की चोट से बहुत ज्यादा परेशान हूं और मुझे कुछ वक्त की जरूरत है.’
इसे भी देखें, नीरज चोपड़ा से आरजे ने मांगी ‘झप्पी’ तो थोड़ा शरमाए और फिर बोले- दूर से ही नमस्ते, Video
उन्होंने आगे कहा, ‘टीम और परिवार के साथ इस पर चर्चा करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है. मेरा मानना है कि चोट के ठीक होने और अच्छी तरह से फिट होने की कोशिश का यह तरीका है. मैं फिलहाल खुद को बेहतर करने के लिए तैयार हूं. मुझे विश्वास है कि पैर की चोट को अहम कोशिश से ठीक किया जा सकता है. मैं चोट को पूरी तरह से ठीक करने के लिए जितनी मेहनत कर सकता हूं, करूंगा.’
चार बार के यूएस ओपन चैंपियन ने क्ले-कोर्ट सीजन के बाद आराम करने के लिए विंबलडन और ओलंपिक खेलों में भी हिस्सा नहीं लिया था. उन्हें जून में फ्रेंच ओपन के दौरान चोट लगी थी, जहां वह 2016 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हारकर अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहे थे.
.
Tags: Rafael Nadal, Sports news, Tennis, US Open
FIRST PUBLISHED : August 20, 2021, 16:56 IST