रानी दुर्गावती के जमाने की है यह गुफा, यहां आज भी मौजूद हैं कई अनसुलझे रहस्य

भरत तिवारी/जबलपुर. रानी दुर्गावती ने अपने जमाने में कई गुफाओं का निर्माण करवाया था, जिनके जरिए वे एक जगह से दूसरी जगह गुजरा करती थी, इनमें से एक गुफा आज भी जबलपुर संस्कारधानी के गौरीघाट रोड पर स्तिथ पंचानन महादेव मंदिर में खुली हुई है. कहते हैं रानी दुर्गावती का छुआ हुआ खजाना आज भी यही हैं. ये जगह आज भी रहस्मयी है.

जबलपुर अपनी प्राचीनता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. कहते हैं कि ऋषि जावाली की इस तपो भूमि में कई रहस्य आज भी छिपे हुए हैं. कहते हैं कि गोंडवाना काल के दौरान रानी दुर्गावती ने कई गुफाओं का निर्माण किया था, जिनके जरिए वह एक जगह से दूसरी जगह आना जाना करती थी. आज भी कई घुफाए ऐसी हैं जिनके अंदर कई रहस्य छिपे हुए हैं. जिसके बारे कई लोगों में कई कहानियां आज भी प्रचलित हैं. रानी दुर्गावती की ओर से बनवाई गई एक गुफा आज भी जबलपुर में खुली हुई है. किवदंती है कि रानी दुर्गावती का छिपा हुआ खजाना आज भी इस गुफा में कहीं है जिसे ढूंढने के लिए लालच में जो भी अंदर गया है, सही सलामत वापस नहीं आया.

गुफा के अंदर आज भी हैं कई रहस्य
मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र दुबे ने हमें बताया कि आज भी यह गुफा करीब 100 से 150 मीटर तक खुली हुई है और भोलेनाथ की इजाजत के बगैर कोई अंदर कदम नहीं रख सकता, मंदिर में कहते हैं कि आज भी सिद्ध देव (नाग देव) का वास है, अब इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बात का पता लगाने लोकल18 की टीम ने भी उस गुफा की ओर रुख मोड़ लिया. कहते हैं कि इस गुफा का एक मू मंडला में मौजूद रानीदुर्गावती के किले में खुलता है और एक मदन महल में और एक कहते हैं गुप्तेश्वर में मोजूद गुप्तेश्वर महादेव में जिसके बारे में कहा जाता है कि त्रेता युग में स्वयं श्री राम जी ने वहां पर भोले नाथ के शिवलिंग की स्थापना की थी और इसी गुफा के सहारे रानी दुर्गावती यहां आकर पंचानन भोलेनाथ का अभिषेक किया करती थीं.

गुफा में छिपे रहस्यों का पता लगाने लोकल 18 की टीम ने गुफा के अंदर जाने का फैसला किया और जरूरी उपकरणों के साथ हम उस गुफा के अंदर चल दिए जैसे जैसे हम गुफा के अंदर जाते जारहे थे रोशनी कम होती जा रही थी लेकिन गुफा में थोड़ी ही दूर जाते ही हमारे कैमरों में गड़बड़ी शुरू हो गई, जिसके चलते हमे इस गुफा के और अंदर जाने का सफर वहीं रोकना पड़ा. अब ये कहानियां कितनी सच हैं और कितनी झूठी ये राज गुफा में ही कैद हो गया.

Tags: Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *