राधाचरण सेठ की डायरी में शायरी का कोर्ड वर्ड, अरबों के ट्रांजेक्शन का जिक्र, अब ईडी करेगी राजफाश

हाइलाइट्स

जदयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठजी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. प
टना के एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ की पेशी.
बुधवार को ईडी ने राधाचरण के पटना के दो, आरा के 4 ठिकानों पर की थी रेड.

पटना. जदयू के विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ जी (JDU MLC Radhacharan Sah alias Seth ji)को आज सिविल कोर्ट स्थित MP MLA कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. करीब 11 बजे पेशी के बाद कोर्ट के आदेश के तहत ईडी (ED) आगे की कारवाई करेगी. इस बीच ED सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राधा चरण साह की गिरफ्तारी के दौरान उनके फॉर्म हाउस के कार्यालय से एक डायरी बरामद की गई है जो बड़े राज उगल सकती है. डायरी में शायरी के रूप में कोर्ड वर्ड में पैसों के लेनदेन का जिक्र है.

सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि राधा चरण सेठ के फार्म हाउस से रुपयों से भरे बैग और कई कागजात मिले. यह भी जानकारी मिली है कि राधाचरण सेठ गिरफ्तारी के बाद फूट फूट कर रोने लगे थे. बताया जा रहा है कि ईडी की हाजत में रहे जदयू एमएलसी इसी कारण पूरी रात बेचैन रहे और सो नहीं पाए. मिली जानकारी के अनुसार, राधा चरण साह ने हाजत में होने और तबीयत खराब होने की वजह से खाना भी नहीं खाया.

ED सूत्रों ने यह भी बताया कि बुधवार रात ED की गिरफ्त में आते ही राधा चरण साह ने तबीयत खराब होने की बात कही जिसके बाद ED की टीम CRPF की कड़ी सुरक्षा में उन्हें अपने साथ ले गई और मेडिकल चेकअप करवाया. बता दें कि बुधवार की रात राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर पटना स्थित ईडी कार्यालय लाया गया. उन्हें ईडी कार्यालय में मौजूद हाजत में रखा गया. इस दौरान ईडी के अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे.

Tags: ARA news, Bihar News, Corruption case, ED, JDU news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *