नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कार चोरी करने आया चोर नशे में गाड़ी में ही सो गया है. यह मामला फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके का है. दरअसल यहां देर रात एक चोर ईको वैन चोरी करने के लिए आया था. उसने कार का लॉक तोड़ा और फिर गाड़ी के अंदर ही सो गया.
रिपोर्ट के अनुसार मामला तब सामने आया जब सुबह कार मालिक कार की सफाई करने के लिए पहुंचा. उसने देखा कि कार के अंदर नशेड़ी सोया हुआ था. इसके बाद उसने इसी सूचना पुलिस को दी. कार मालिक रवि ने बताया कि वह रात को अपनी कार को रोज की तरह पार्क करके अपने घर में सो गए थे.
पढ़ें- संदेशखाली बवाल: एक और गैंगरेप से दहला पश्चिम बंगाल, सकते में आई पुलिस ने दर्ज की FIR
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सुबह जब रवि कार की सफाई करने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि कार की ड्राइविंग सीट की तरफ का लॉक टूटा हुआ और कार के अंदर एक शख्स लेटा हुआ है. यह नजारा देखकर रवि का होश उड़ गया. इसके बाद रवि ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने कार का दरवाजा खटखटाकर चोर को जगाया और हिरासत में ले लिया. दरअसल आरोपी कार चोरी के इरादे से आया था. लेकिन अधिक नशे की हालत में वह कार में ही सो गया. पुलिस के अनुसार चोर के पास नशे का सामान बरामद हुआ है. चोरी करने में इस्तेमाल करने वाले कई प्रकार के टूल्स भी बरामद किए गए हैं.
.
Tags: Car, Haryana news, Thief
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 09:38 IST