रातों-रात चोरी हुआ तालाब, अजब-गजब कारनामा, अब DM ने दिया ये आदेश

दरभंगा. दरभंगा में रातों-रात चोरी हुए तालाब का मामला News 18 बिहार ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रसाशन में हड़कंप मच गया. भू-माफिया ने तालाब में मिट्टी भरकर झोपड़ी बना लिया. अब डीएम ने सीओ को निर्माण पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. तालाब के स्वरूप में कोई परिवर्तन नहीं करने की बात कही है.

दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित नीम पोखर स्थित सरकारी करीब 36 डिस्मिल तालाब को भू माफिया ने रातों-रात चोरी छुपे मिट्टी भरकर समतल बना दिया. इस जमीन पर अब अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी तथा बांस की चारदीवारी भी बना दिया. दरभंगा डीएम  राजीव रोशन ने कहा कि इस संबंध में अंचलाधिकारी से बातचीत हुई है. अंचलाधिकारी की ओर से बताया गया कि तालाब से संबंधित मामला न्यायालय में चल रहा था. जमाबंदी रद्द करने के संबंध में वहां से परिवादी के संबंध में जो आदमी है, उनके पक्ष में निर्णय हुआ.

डीएम ने कहा कि सदर अंचलाधिकारी को सुझाव दिया गया है कि इस मामले को शीघ्र न्यायालय में अपील दायर करें, और तत्काल जब तक मामला लंबित रहता है, कोई भी यह सुनिश्चित किया जाए जाए को तालाब पर कोई भी निर्माण की गतिविधि न करे. उन्होंने कहा कि जो भी हमारे सार्वजनिक तालाब हैं, वह जलजीवन हरियाली का हिस्सा हैं. जल जीवन हरियाली के अंतर्गत उसे अतिक्रमण मुक्त कराना है. जहां तक निजी पोखर या तालाब का सवाल है, तो स्वामित्व के संबंध में भी कई कोर्ट के निर्णय हैं. तालाब के स्वरूप में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. इसके लिए जो हमारे रेवेन्यू के अधिकारी हैं, उनको इस चीज पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *