राठ38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमीरपुर में राठ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जागरूकता मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक रोग से सम्बंधित आने वाले मरीजों की काउंसलिंग कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गईं। राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार ने आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कराया।
इस दौरान मौजूद राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि आज आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जन जागरूकता मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके तहत आने वाले मरीजों की काउंसलिंग कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई। आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपना परीक्षण करा कर स्वास्थ्य लाभ लिया।
मनोवैज्ञानिक डॉ. नीता ने बताया कि आज आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित डेढ़ दर्जन मरीजों की काउंसलिंग की गई। उनका उपचार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में डिप्रेशन, अवसाद, नशा छोड़ने एवं नींद ना आने वाले मरीजों का उपचार किया गया है। डॉ. नीता अग्रवाल, फार्मासिस्ट, विवेक गुप्ता, डॉ. डीएस वर्मा व डॉ. सुनीता के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।