राठ37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमीरपुर में राठ क्षेत्र के ग्राम बिहूनी कला स्थित नीम डेरा में अपने घर के अंदर सो रही 35 वर्षीय एक महिला को किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद परिजन महिला का गांव में ही देसी इलाज एवं झाड़फूंक कराते रहे। लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी।
महिला की मौत की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, राठ क्षेत्र के बिहूनी कला गांव स्थित नीम डेरा में 35 वर्षीय महिला सुनीता पत्नी जीतेंद्र अपने घर में सो रही थी। तभी अचानक किसी जहरीले सर्प ने महिला सुनीता को काट लिया। जिसके बाद सुनीता की हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद परिजन गांव में ही सुनीता का देशी इलाज एवं झाड़फूंक कराते रहे। लेकिन झाड़ फूंक और देशी इलाज के दौरान ही महिला सुनीता की मौत हो गई।
मृतका की फाइल फोटो
मृतका के परिजनों ने बताया कि सुनीता अपने पति जीतेंद्र के साथ खेती किसानी के काम में हाथ बटाकर अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोग करती थी। मामले में मुस्करा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।