Raj Babbar Sons Prateikb Babbar and Arya Babbar: राज बब्बर ने ‘हम पांच’, ‘प्रेम गीत’ और ‘उमराव जान’ जैसी दर्जनों यादगार फिल्मों में काम करके दर्शकों के बीच लोकप्रियता पाई, लेकिन उनके दोनों बेटे उनके जैसी सफलता और स्टारडम को दोहरा नहीं पाए. प्रतीक बब्बर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वे खुद से फ्लॉप का ठप्पा हटा नहीं पाए. वहीं आर्य बब्बर 15 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक कोई ऐसी परफॉर्मेंस नहीं दी कि दर्शक उन्हें याद कर पाएं.
Source link