राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में किसान के पुत्र ने जीता स्वर्ण पदक

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.रांची के खेल गांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित 24वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय फ्रीस्टाइल पुरुष, ग्रीको रोमन पुरुष एवं फ्री स्टाइल महिला कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिले से लगभग 350 सीनियर कुश्ती खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें कोडरमा जिले से 18 कुश्ती खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

कोडरमा जिला के कुश्ती खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, तीन रजत एवं सात कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं कोडरमा की टीम ने ग्रीको रोमन स्टाइल में 125 अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया.  कोडरमा जिला से ग्रीको रोमन स्टाइल के 72 किलो वजन भार में राहुल कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीत है. वहीं ग्रीको रोमन स्टाइल के 63 किलो वजन भार में रोहित कुमार, ग्रीको रोमन स्टाइल के 60 किलो वजन भार में खूबलाल यादव एवं ग्रीको रोमन स्टाइल के 45 किलो वजन भार में रवि कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया.

इन खिलाड़ियों ने जीते कांस्य पदक
इसके अलावे ग्रीको रोमन स्टाइल के 77 किलो वजन भार में सूरज कुमार यादव, ग्रीको रोमन स्टाइल के 82 किलो वजन भार में अंशित कुमार, ग्रीको रोमन स्टाइल के 55 किलो वजन भार में रौनक कुमार ओझा, ग्रीको रोमन स्टाइल के 51 किलो वजन भार में सकलदेव साव, फ्री स्टाइल पुरुष 65 किलो वजन भार में प्रभु कुमार साव, फ्री स्टाइल पुरुष 61 किलो वजन भार में राहुल कुमार, फ्री स्टाइल महिला 68 किलो वजन भार में किम्मी कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

ओलंपिक में खेलने की है इच्छा
कोडरमा जिला से स्वर्ण पदक जीतने वाले चंदवारा प्रखंड के उरवां निवासी कुश्ती खिलाड़ी राहुल कुमार यादव काफी गरीब किसान परिवार से आते हैं. विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि आज भी उनके घर में लकड़ी के चूल्हे पर भोजन बनता है. आर्थिक स्थिति ठीक नही होने की वजह से परिवार गैस कनेक्शन लेने में असमर्थ है. फसल अच्छी नही होने की स्थिति में परिवार सरकार से मिलने वाली राशन के अनाज पर निर्भर रहता है. उन्होंने बताया कि कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश सेठ ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें हर प्रकार से सहयोग करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया. अब राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर ओलंपिक में देश के गोल्ड मेडल जीतने की इच्छा है.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *