कुंदन कुमार/गया. पितृपक्ष में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गयाजी पहुंचकर अपने पूर्वजों का पिंडदान कर रहें हैं. अभी तक 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान कर चूके हैं. 07 अक्टूबर शनिवार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी अपने पितरों के पिंडदान के लिए गया के विष्णुपद पहुंचे. विष्णुपद मंदिर में स्थित सोलह वेदी के पास पिंडदान किया. राज्यपाल विष्णुपद मंदिर पहुंचे और पूरे विधि-विधान के साथ पिंडदान किया. इससे पहले गया एयरपोर्ट पर इनका आगमन हुआ और इसके बाद सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
राज्यपाल का विष्णुपद में तर्पण कार्यक्रम को देखते हुए, गया जिला प्रशासन ने सुबह 09:00 से 09:30 तक घुगड़ीताड़ बाइपास होते हुए नारायणी पूल-बंगाली आश्रम रोड इस अवधि तक अवरुद्ध कर दिया गया. वहीं, दोपहर 11 बजे से 11:20 दोपहर तक विष्णुपद मंदिर से बंगाली आश्रम होते हुए नारायणी पूल- बाइपास तक का रास्ता अबरुद्ध रहा. राज्यपाल ने विधि-विधान से पिंडदान करते हुए ब्राह्मणों को भोज कराया और दान भी दिया. पंडा बच्चु लाल चौधरी ने राज्यपाल का पिंडदान करवाया और सुफल दिया.
इन हस्तियों ने भी किया यहां पिंडदान
पितृपक्ष को देखते हुए गया में वीआईपी और वीवीआईपी लोगों का आगमन अभी भी जारी है. बिहार के राज्यपाल से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भी आगमन हो चुका है. उपराष्ट्रपति ने भी विष्णुपद मंदिर में कर्मकांड को पूरा किया था, जबकि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी ने पिंडदान किया. इसके अलावे देश के विभिन्न राज्य के विधायक, सांसद, मंत्री भी पिंडदान के लिए गया आ चुके हैं.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18, Pitru Paksha, Religion
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 13:08 IST