राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) के सत्र 2021-22 बीएड, बीएएलएलबी, एलएलबी के प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा और सत्र 2022-23 बीएड, बीएएलएलबी, एलएलबी के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गई है। पहले ये 14 सितंबर निर्धारित थी।
विवि के कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने बताया कि कुलपति के आदेशानुसार छात्र हित में परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से परीक्षार्थियों द्वारा भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म 27 सितंबर तक भरे जाएंगे। 28 सितंबर से 30 सितंबर तक पांच सौ रुपये के विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे।