हाइलाइट्स
डूंगरपुर में सामने आई घटना
छात्रा भरतपुर की रहने वाली थी
सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है
डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले से दिल को दहला देने वाली खबर आई है. यहां के सदर थाना इलाके के थाणा गांव स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की बिल्डिंग से एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. बिल्डिंग से छलांग लगा देने के कारण छात्रा का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. छात्रा के हाथ पर ‘आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी, माई प्रॉमिस मां -पापा, भाई और रोहित लिखा हुआ मिला है.
वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को वहां से उठवाया और फिर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. छात्रा भरतपुर रहने वाली थी. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है. छात्रा के सुसाइड किए जाने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. छात्रा के परिजनों के आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
हॉस्टल में कमरे में अकेली रहती थी
पुलिस के अनुसार सुसाइड करने वाली छात्रा का नाम सुधांशी सिंह (21) है. वह डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. सुधांशी सिंह होस्टल के कमरे में अकेली रहती थी. बुधवार को सुबह के समय कुछ छात्राओं ने उसे जनरल बाथरूम में जाते हुए देखा था. इसके बाद वह कमरे की बालकनी से पीछे की तरफ नीचे कूद गई. जोर से धमाके की आवाज सुनकर हॉस्टल में रहने वाली दूसरी छात्राएं दौड़कर वहां पहुंची. वहां सुधांशी सिंह गंभीर हालत में नीचे फर्श पर पड़ी थी.
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
उसका सिर फट गया था. उसे तत्काल गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने उसकी जांच कर मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद कोतवाली थानाप्रभारी सुरेंद्र सोलंकी और बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल भी अस्पताल पहुंचे. भरतपुर से छात्रा के परिजनों के आने के बाद ही सुसाइड के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 17:51 IST