राजस्थान हाईकोर्ट में निकली सिस्टम असिस्टेंट की पोस्ट पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

पीयूष पाठक/अलवर. राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सिस्टम असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 230 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 04 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी तक है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.

राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है. आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को बीटेक/ बीएससी डिग्री इन कंप्यूटर साइंस और बैचलर डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से, साथ ही डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग होना जरूरी है.राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षा जयपुर में आयोजित की जाने की संभावना है. परीक्षा की माह व दिनांक के संबंध में सूचना अलग से प्रसारित की जाएगी.राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 2 वर्ष की अवधि तक 18,500 रुपए देय होंगे तथा परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें 26,300-83500 रुपये देय होंगे.

Tags: Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *