सारण. बिहार के छपरा जिले में एक बार फिर उत्पाद विभाग को चकमा देने की शराब तस्करों की कोशिश नाकाम हुई है. यहां प्याज लदे ट्रक के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है. इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान से शराब की खेप चली थी और इटावा में ड्राइवर के सुपुर्द किया गया था, जिसे लेकर ड्राइवर दरभंगा डिलीवरी के लिए जा रहा था.लेकिन, मांझी उत्पाद चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में इस खेप को पकड़ लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार प्याज की बोरी के नीचे शराब को छुपा कर रखा गया था. गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर यूपी के इटावा का रहने वाला अंकित है जिसका कहना है कि उसे ट्रक को इटावा में सुपुर्द किया गया था. पहले उसे मालूम नहीं था तो उसने 8000 में भाड़ा तय कर लिया था. लेकिन, जब उसे मालूम चला कि ट्रक के अंदर शराब है तो उसने ट्रक चलाने से इनकार कर दिया लेकिन उसे ₹20000 देने का प्रलोभन दिया गया जिसके बाद वह लालच में आ गया.
राजस्थान में शराब को लोड किया गया था जिसे प्याज के अंदर छुपा दिया गया था, जैसे ही ट्रक उत्तरप्रदेश की सीमा पार कर मांझी पहुंचा वहां उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक की जांच शुरू की और स्कैनर की मदद से ट्रक के अंदर शराब की पुष्टि हुई तो प्याज को हटाकर देखा गया. ट्रक के अंदर से 15 लाख की शराब बरामद की गई.
पुलिस अब इस मामले में अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन, इसके बावजूद शराब के तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी कर रहे हैं और इस बार प्याज की बोरियों के अंदर शराब मिलने का खुलासा हुआ है.
.
Tags: Bihar News, Chhapra News, Liquor Ban, Rajasthan news, Saran News, UP news
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 11:20 IST