राजस्थान सरकार ने CR Chaudhary को किसान आयोग का अध्यक्ष बनाया

Rajasthan government CR Chaudhary

प्रतिरूप फोटो

@RajCMO

जसवंत बिश्नोई राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष, ओमप्रकाश भडाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर को राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से ठीक पहले शनिवार को कई बड़ी राजनीतिक नियुक्तियां कीं। इसके तहत सी आर चौधरी को राजस्थान किसान आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों के अलग-अलग आदेश शनिवार को जारी किए गए। इसके तहत पूर्व सांसद सी आर चौधरी को राजस्थान किसान आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। 

जसवंत बिश्नोई राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष, ओमप्रकाश भडाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर को राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह प्रहलाद टांक को माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष, राजेंद्र नायक को राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। रामगोपाल सुथार को विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की। इसके तहत राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीट के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *