राजस्थान रॉयल्स ने 46 शतक जड़ने वाले प्लेयर समेत 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज

नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट, औबेड मैकॉय, अब्दुल बासित, मुरूगन अश्विन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, जोस बटलर, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे. पिछले साल राजस्थान का प्रदर्शन एवरेज रहा था. उनका सफर 5वें नंबर पर रहकर खत्म हुआ था. संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम अब दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चुनना चाहेगी.

जो रूट को किया रिलीज

इंग्‍लैंड के जो रूट (Joe Root) को भी राजस्थान ने रिलीज कर दिया है. राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने उन्हें जब 1 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, तो यह उम्‍मीद लगाई जा रही थी कि इस रूट को खेलने के पर्याप्‍त मौके मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रूट को राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम के सदस्‍य के तौर पर अपना ज्‍यादातर बेंच में बैठकर और प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते हुए ही गुजारना पड़ा और इस साल वह रिलीज कर दिए गए. रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 शतक लगाए हैं.

IPL 2024 Retention: पंजाब किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, 19 प्लेयर्स को अपने साथ बनाए रखा, सैम करन को…

बता दें कि राजस्थान ने लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को अपनी टीम में शामिल किया है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने आवेश के ट्रेड के बदले अपनी टीम में राजस्थान के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को अपनी टीम में शामिल किया है. अब पड्डिकल लखनऊ के लिए तो वहीं, आवेश राजस्थान के लिए खेलते आएंगे.

इन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज: जो रूट, अब्दुल बासित, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेद मैककॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करिअप्पा, केएम आसिफ, जेसन होल्डर

इन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिटेन- संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, आवेश खान (एलएसजी से ट्रेडेड), यशस्वी जयसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, एडम ज़ाम्पा, संदीप शर्मा

Tags: IPL, Joe Root, Rajasthan Royals, Sanju Samson

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *