हाइलाइट्स
डूंगरपुर में हुआ बड़ा हादसा
ट्रेन की चपेट में आया भैंसों को झुंड
राजपुर घाटी ओवर ब्रिज के नीचे पड़े मिले शव
डूंगरपुर. डूंगरपुर शहर में सोमवार रात राजपुर घाटी ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से एक साथ 5 भैंसों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से भैंसों के शव को बाहर निकाला. टक्कर इतनी भयानक थी कि रेलवे ट्रैक पर लगभग 1 किलोमीटर तक शव के टुकड़े बिखरे हुए थे. इसके अलावा 4 भैंसों के शव रेलवे पुल के नीचे ही पड़े मिले.
राजपुर पार्षद नरेश यादव ने बताया कि संभवत: रात 10 बजे असरवा से जयपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ होगा. उन्होंने बताया कि जिस पुल पर हादसा हुआ उसकी ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से भैंसों के शव को निकालने में परेशानी आ रही थी जिसके बाद नगर परिषद की टीम ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला. फिलहाल हादसे का शिकार हुए भैंसों के मालिक का पता नहीं चल पाया है.
उदयपुर में ट्रेन से कटने के कारण 6 भैंसों की हुई थी दर्दनाक मौत
बीते 3 अक्टूबर को उदयपुर के सवीना रेलवे अंडर ब्रिज से गुजरने वाली रेल लाइन पर वहां से गुजर रहीं 6 भैंसें की ट्रेन की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके अलावा 3 भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पशुपालन विभाग के संयुक्त सचिव और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सीय टीम से घायल भैंसों को प्राथमिक उपचार दिलाया था.
अजमेर में रेल की पटरी पर मिली थीं 20 भैंसों की लाशें
राजस्थान के अजमेर जिले में मई के महीने में ग्रामीण इलाके से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर 20 भैंसों के शव पड़े हुए मिले थे. जानकारी के अनुसार ये सभी भैंसे सरधना गांव के रहने वाले पशुपालक जीवण की थी. जीवण के पूरे परिवार का गुजारा इन्हीं भैंसों के सहारे चलता था. गांव वालों ने हादसे की बजह बताते हुए जानकारी दी थी कि तेज आंधी- पानी की वजह से ग्रामीण इलाके के एक खेत में बना टीनशेड उड़ गया था. जिसकी वजह से सभी भैंसें डर गई थीं और जान बचाने के लिए खेत से दूर चली गई थीं. लेकिन रात के अंधेरे की वजह से रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ी हो गईं और वहां से गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आ गईं.
.
Tags: Big accident, Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 19:25 IST