हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
सुरक्षा एजेंसियों की राजस्थान में कड़ी कार्रवाई
216 करोड़ की नगदी, सोना-चांदी और शराब बरामद
जयपुर. राजस्थान में चुनावी माहौल में सोना, चांदी और रुपयों की बरसात हो रही है. सूबे में चुनावी माहौल के दौरान आचार संहिता की पालना के लिए एक्शन में आई सुरक्षा एजेंसियां यह सब देखकर हैरान है. राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद बीते 14 दिन में 216 करोड़ रुपयों को सोना, चांदी, नगदी और ड्रग्स को बरामद कर जब्त किया जा चुका है. इनमें अकेले जयपुर में 35 करोड़ से ज्यादा का सोना, चांदी, नगदी और शराब समेत अन्य नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं. इसमें दूसरे नंबर पर भीलवाड़ा है जहां ये आंकड़ा 14 करोड़ को पार कर गया है.
चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की ओर से तैयार किया गया प्लान राजस्थान में काफी कारगर साबित हो रहा है. इलेक्शन कमीशन की ओर से मंगलवार को सुबह तक की गई विभिन्न कार्रवाइयों में भारी मात्रा में अवैध शराब, ड्रग्स, नकदी, सोना और चांदी मिल चुका है. चुनाव आयोग के अनुसार बरामद कर जब्त की गई इस सामग्री का बाजार मूल्य 216 करोड़ को पार कर जाएगा.
14 दिन में 216 करोड़ की कीमत का अवैध सामान किया जब्त
राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों ने जो कारवाइयां की हैं उसमें महज 14 दिन में 216 करोड़ की कीमत का अवैध सामान जब्त किया गया है. राजस्थान में पिछली बार पूरे विधानसभा चुनाव दौरान 65 दिन की आचार संहिता के समय कुल 70 करोड़ का सामान सीज किया गया था. इस उसका तीन गुना तो अभी तक जब्त किया जा चुका है.
एक हजार करोड़ को पार कर सकता है आंकड़ा
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार इस बार अगर सीजर की यही स्पीड रही तो चुनाव के अंत तक ये आंकड़ा एक हजार करोड़ को पार कर सकता है. 35 करोड़ 20 लाख रुपये के सीजर के साथ जयपुर प्रदेश में सबसे आगे है. 14 करोड़ के साथ भीलवाड़ा दूसरे स्थान पर है. बांसवाड़ा 13 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ तीसरे और उदयपुर 12 करोड़ 80 लाख रुपये के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं 12 करोड़ 65 लाख रुपये के साथ अलवर पांचवें और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के सीजर के साथ बाड़मेर 6ठें स्थान पर है.
शराब जब्ती में अलवर और नगदी में जयपुर है अव्वल
4 करोड़ 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्ती कर अलवर पहले स्थान पर है. 7 करोड़ 40 लाख रुपये की ड्रग्स जब्ती के साथ बाड़मेर पहले स्थान पर है. अवैध नगदी की जब्ती के मामले में जयपुर में 7 करोड़ 77 लाख रुपये के साथ पहले स्थान पर है. 11.14 करोड़ का सोना और चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती कर बांसवाड़ा पहले स्थान पर है. जबकि 27.54 लाख की फ्रीबीज जब्त कर सवाई माधोपुर पहले स्थान पर है.
.
Tags: Election commission, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 15:41 IST