जयपुर. राजस्थान में सर्दी पीछा नहीं छोड़ रही है. तापमापी पारे में उतार चढ़ाव जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को तापमापी पारे ने फिर गोता लगा दिया. सीकर में तो पारा 1.5 डिग्री पर जा पहुंचा. वहीं इससे सटे फतेहपुर में तीन डिग्री से नीचे आकर 2.7 डिग्री पर अटक गया. राजधानी जयपुर में भी सुबह शाम की सर्दी ने जोर पकड़ रखा है. आज भी हल्की सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सीकर और फतेहपुर इलाके के अलावा भी कई शहरों में तापमान काफी कम रहा. इनमें हनुमानगढ़ के संगरिया में 4.4 और करौली में 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे इन इलाकों में भी लोग सर्दी से ठिठुरते रहे. इनके अलावा भीलवाड़ा में 4.8 और चूरू में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि बारां जिले के अंता में 5.8 और अलवर में यह 6 डिग्री सेल्सियस रहा. शेष शहरों का तापमान 7 से 12 डिग्री के बीच बना रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे सूबे में मौसम शुष्क बना हुआ है. इसके आगामी 16 फरवरी तक शुष्क ही बने रहने के आसार हैं. उसके बाद 17 फरवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. आगामी तीन-चार दिनों में तापमापी पारे के तीन से पांच डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा फिलहाल मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
.
Tags: IMD forecast, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 08:06 IST