हाइलाइट्स
राजस्थान टूरिज्म अपडेट
प्रदेश में फेस्टिव टूरिज्म ने बढ़ाई पर्यटकों की संख्या
राजधानी जयपुर के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे सैलानी
महिमा जैन.
जयपुर. राजस्थान में टूरिज्म सीजन के साथ- साथ अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है. देश के सबसे बड़े त्योहार दीवाली के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटक राजस्थान पहुंच रहे हैं. खास तौर से राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार अल्बर्ट हॉल, आमेर महल, नाहरगढ़ किला, जंतर- मंतर, हवा महल आदि जगहों पर हजारों की संख्या में पर्यटक नजर आने लगे हैं. हालांकि कोरोना के बाद राजस्थान को विदेशी पर्टकों की कमी खल रही थी लिहाजा इस बार बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों के राजस्थान पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
वहीं राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से भी पर्यटकों को लुभाने के लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसके तहत अब राजधानी जयपुर में पर्यटक हेरिटेज को निहारने के अलावा एडवेंचर टूरिज्म, वॉटर बेस्ड एक्टिविटीज, सन टूरिज्म, रिलीजियस टूरिज्म का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा राजधानी में नाइट टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया रहा है. दिवाली के त्योहार पर जयपुर में खास रोशनी की सजावट की जाती है जिसे देखने के लिए विशेष रूप से पर्यटक गुलाबी नगरी पहुंचते हैं.
दिवाली के नजदीक आते ही बढ़ी पर्यटकों की संख्या
जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल अलबर्ट हॉल के अधीक्षक राकेश छोलक के अनुसार प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही पर्यटकों की संख्या के मामले में राजस्थान का टूरिज्म इस बार नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. प्रदेश में फेस्टिव सीजन शुरू होते ही देशी पर्यटकों के साथ- साथ विदेशी पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं. इसके अलावा पर्यटन विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे नवाचार की वजह से राजस्थान विश्व पटल पर सबकी पहली पसंद बनता जा रहा है.
इंटरनेशनल टूरिज्म को बढ़ावा दे रही सरकार
कोरोना काल के बाद राजस्थान में विदेशी पर्यटकों की संख्या में आई कमी को पूरा करने करने के लिए पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है. विभाग द्वारा आगामी 6 महीनों में अलग- अलग देशों में पर्यटन से जुड़े दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत 6 से 8 नवंबर तक ब्रिटेन में आयोजित होने वाले डब्लूटीएम लंदन और 20 से 22 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे कतर ट्रेवल मार्ट दोहा जैसे बड़े ईवेंट्स शामिल हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department, Tourist places in rajasthan
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 18:03 IST