राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में मिली राहत, जानिए क्या है आज का रेट

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- मंगलवार का दिन उस हर आम आदमी के लिए एक तरह से राहत देने वाला है, क्योंकि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. राजस्थान की बात करें, तो आज प्रदेश के नागौर में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल 1 रुपए 26 पैसे सस्ता होकर 108.76 और डीजल 1 रुपए 15 पैसे सस्ता होकर 93.97 प्रति लीटर बिक रहा है.

जयपुर में इतना रहा रेट
राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपए हैं. यहां कीमतों में कोई फेरबदल दर्ज नहीं किया गया. पेट्रोल और डीजल में उछाल और गिरावट कहीं न कहीं एक तरह से महंगाई को बढ़ावा या फिर नीचे लाने का काम करता है. ऐसे में लम्बे इंतजार के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट ने फिर एक बार आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम किया है.

मंगलवार को प्रदेश के अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चूरू, गंगानगर, जालौर, जोधपुर, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, सिरोही और टोंक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमत
राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की बात करें, तो अजमेर- 108.11- 93.38 ₹/L, अलवर – 109.12- 94.28 ₹/L, बांसवाड़ा- 109.65- 94.78 ₹/L, बारां- 109.49- 94.62 ₹/L, बाड़मेर- 110.26- 95.34 ₹/L, भरतपुर- 108.15- 93.40 ₹/L, भीलवाड़ा- 108.66- 93.89 ₹/L, बीकानेर- 110.68- 95.71 ₹/L, बूंदी- 108.70- 93.91 ₹/L, चित्तौड़गढ़-108.65- 93.88 ₹/L, चूरू- 109.93- 95.03 ₹/L, दौसा – 109.20- 94.35 ₹/L, धौलपुर – 108.95- 94.12 ₹/L, डुंगरपुर- 110.41- 95.47 ₹/L, गंगानगर- 113.44- 98.20 ₹/L, हनुमानगढ़-112.54- 97.39 ₹/L, जयपुर – 108.48- 93.72 ₹/L, जैसलमेर- 110.83- 95.86 ₹/L, जालौर- 109.41- 94.57 ₹/L, झालावाड़- 110.23- 95.31 ₹/L, झुंझुनूं- 109.93- 95.03 ₹/L,जोधपुर – 108.18- 93.46 ₹/L,करौली- 109.03- 94.19 ₹/L, कोटा- 108.01- 93.28 ₹/L, नागौर- 108.76- 93.97 ₹/L, पाली- 109.32- 94.49 ₹/L, प्रतापगढ़- 109.53- 94.68 ₹/L,राजसमंद- 109.48- 94.63 ₹/L,सवाईमाधोपुर – 109.63- 94.74 ₹/L, सीकर – 109.09- 94.27 ₹/L, सिरोही – 109.82- 94.94 ₹/L, टोंक – 109.21- 94.38 ₹/L, उदयपुर – 109.44- 94.59 ₹/L रही.

नोट:- मेवाती लोगों की पसंदीदा मिठाई है यह जलेबा, 1 से 2 जलेबा में भर जाएगा पेट, खास तरीके से होता है तैयार

हर सुबह नई दरें होती हैं लागू
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती है. पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है. सुबह 6 बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं, जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

Tags: Diesel Petrol New Rate Today, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *