राजस्थान में तापमापी पारा उछला, सर्दी हुई छूमंतर, मौसम विभाग बोला- अब आगे…

जयपुर. राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी छूमंतर हो गई है. सर्द हवाओं पर ब्रेक लग जाने से अधिकतर शहरों का तापमान 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. हालांकि प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू समेत पांच शहरों का तापमान अभी भी 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. लेकिन सर्द हवाएं नहीं चलने से वहां भी सर्दी का असर कम हो गया है. मौसम विभाग ने आगामी करीब एक सप्ताह तक मौसम के इसी तरह से शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है. इस बीच 12 और 13 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर हनुमानगढ़ का संगरिया रहा. वहां शुक्रवार को दिन में तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा. उसके बाद माउंट आबू दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा. वहां तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस बना रहा. इन दो शहरों के अलावा सिरोही में तापमान 8.3 डिग्री, करौली में 8.6, अलवर में 9.0 डिग्री और सीकर के फतेहपुर में 9.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

शुक्रवार को दिन में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 15.7 और अजमेर में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अन्य सभी शहरों का तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना रहा. मौसम विभाग ने 12 और 13 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश के आसार जताए हैं. इनमें बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश को अनुमान जताया गया है.

वहीं मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों में धीरे-धीरे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की भी संभावना जताई है. आज और कल कुछ इलाकों में सतही तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं. इन हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मार्च के शुरुआत में कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण सर्दी फिर बढ़ गई थी. उसके बाद चली सर्द हवाओं ने लोगों को मार्च माह में भी कंपकपा दिया था.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *