राजस्थान में खाकी हुई शर्मसार, यहां ASI पर लगा 15 साल की बच्ची के साथ दुराचार का आरोप, मुकदमा दर्ज

आशीष शर्मा/ दौसा. राजस्थान में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. यहां पुलिस के अधिकारी पर 15 साल की नाबालिग के साथ रेप का आरोप लगा है. इस पूरे मामले में दौसा के महिला थाने में आरोपी सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, 15 साल की एक नाबालिग के पिता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि गत 18 अगस्त को अलवर जिले के टहला थाने में तैनात एएसआई रूपचंद यादव ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया. पीड़ित की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़िता के मेडिकल और बयान भी कराए हैं, फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. महिला अपराध अनुसंधान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मीना ने बताया पूरे मामले की जांच की जारी है और शीघ्र ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब दौसा में खाकी पर सवाल खड़े हुए हैं. इससे पूर्व 15 अगस्त की रात को सिकंदरा थाने में कार्यरत महेश गुर्जर नमक कांस्टेबल बसवा थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचा और वहां महिला के साथ रेप करने लगा, जब महिला ने विरोध किया तो उसे गोली मारने की धमकी दी जब महिला चिल्लाई तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और कांस्टेबल को रेप करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. जिसके बाद बसवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस पूरे मामले में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. लेकिन वह पिछले करीब 7 दिनों से फरार चल रहा है.

वहीं इस मामले में बसवा के एसएचओ को समय पर पुलिस अधिकारियों को सूचना नहीं देने के मामले में सस्पेंड किया गया था. वहीं अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा आरोपी पुलिसकर्मी को बिना कार्रवाई के छोड़ने के मामले में जांच अभी जारी है. लेकिन, 7 दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपी पुलिसकर्मी को छोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

.

FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 13:28 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *