राजस्थान में कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज; कैबिनेट में शामिल होंगे ये विधायक

राजस्थान में कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज; कैबिनेट में शामिल होंगे ये विधायक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा.

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार पर जारी सस्पेंस जल्द समाप्त होने वाला है. राजधानी जयपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां जारी है. कल यानी कि बुधवार 27 दिसंबर को राजस्थान में भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में टेंट-पंडाल बनाए जा रहे हैं. भाजपा से जुड़े विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बुधवार शाम राजस्थान में भजन लाल शर्मा कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जयपुर के बाहर के विधायकों को फोन किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

मालूम हो कि 3 दिसंबर को राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का रिजल्ट भी आया था. तीनों राज्यों में भाजपा को जीत मिली थी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार का कैबिनेट विस्तार हो चुका है. ऐसे में अब सबकी निगाहें राजस्थान की ओर ही टिकी है. इस बीच मंगलवार शाम यह अपडेट आई कि 27 दिसंबर को राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. 

राजस्थान में बुधवार शाम 4 से 5 बजे के बीच शपथ ग्रहण

बताया जा रहा है कि बुधवार को शाम 4 से 5 बजे के बीच मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि अभी पोर्टफोलियो तय नहीं किया गया है. शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा होगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा पैटर्न राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. भजन लाल शर्मा की कैबिनेट में अनुभव और युवा जोश का मेल रखा जाएगा. 

मंत्रिमंडल गठन के लिए दो बार दिल्ली दौरा कर चुके हैं सीएम

हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से मंत्रिमंडल गठन पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही मंत्रिपद की कोई लिस्ट जारी की गई है. लेकिन चर्चा है कि आज रात तक मंत्रिमंडल की लिस्ट पर बड़ी अपडेट सामने आ सकती है. राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ दो बार दिल्ली का दौड़ा कर चुके हैं. इससे कैबिनेट लिस्ट को लेकर लगभग-लगभग हाई कमान की सहमति मिल चुकी है. 

मालूम हो कि राजस्थान की 200 सदस्यों वाली  विधानसभा में सीएम समेत अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा शपथ ले चुके हैं. ऐसे में अब 27 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. 

राजस्थान मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये विधायक

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक चर्चा यह भी है कि राजस्थान में दो चरण में मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. पहले चरण में 15 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. जिसमें युवा और अनुभवी विधायकों शामिल होंगे. बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम रेस में शामिल रहे बाबा बालकनाथ, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ-साथ शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेदाम, महंत प्रताप पुरी, हरिलाल नागर सहित अन्य मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ें – राजस्थान में 27 दिसंबर को हो सकता है कैबिनेट विस्तार, मिनी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये 8 नाम

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *