नागौर. राजस्थान में एक और महंत की हत्या कर दी गई. महंत की हत्या की यह वारदात नागौर जिले के रियाबड़ी थाना इलाके में हुई है. वहां जाटाबास गांव में स्थित राघुरधाम के महंत छोटू पुरी की हत्या कर दी गई है. सोमवार को सुबह महंत का शव पड़ा मिला. महंत की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
पुलिस के अनुसार हत्या के शिकार हुए महंत छोटू पुरी 65 साल के थे. वे जाटाबास में राघुरधाम में रहते थे. उनकी रविवार रात को हत्या कर दी गई. महंत छोटू पुरी की हत्या गला दबाकर की गई है. लेकिन हत्या कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पादूकलां थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को डिटेन किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वह पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में महंतों की हत्या का सिलसिला पहले भी चला था. नागौर जिले समेत टोंक जिले में पहले भी दो महंतों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. उन महंतों की हत्या के बाद भी लोगों में खासा आक्रोश फैल गया था. इस बीच तीन चार महंतों की सुसाइड की वारदातों ने भी लोगों को हिलाकर रख दिया था.
महंतों की हत्याओं और आत्महत्याओं के बाद खासा बवाल मच चुका है. अब नागौर में फिर हुई महंत की हत्या की वारदात ने पुलिस को चिंता में डाल दिया है. हालांकि अभी पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं लोगों में महंत की हत्या के बाद खासा आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस पूरे मामले को संभालने में जुटी है. आरोपियों की तलाशी के लिए भागदौड़ की जा रही है.
.
Tags: Murder case, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 11:51 IST