शक्ति सिंह/कोटा. कोटा में आरएसी ग्राउंड में एडिशनल एसपी पवन जैन और उनके जवानों ने मेहनत कर एक साल में हर्बल गार्डन तैयार कर दिया है. इस हर्बल गार्डन में 500 से अधिक जड़ी-बूटी और औषधियों के पौधे लगाए गए हैं, जिन्हें काफी दूर दराज और जंगलों से मंगवा कर यहां उगाया गया है. आमतौर पर इस तरह के पौधे हिमालय की चोटी में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन इस अधिकारी और जवानों ने कोटा में हर्बल गार्डन में दुर्लभ पेड़-पौधों को लगा दिया है.
एडिशनल एसपी पवन कुमार जैन ने बताया कि ऑक्सीजन क्षेत्र में बनाई गई विभिन्न वाटिकाओं में से एक हर्बल वाटिका प्रथम व द्वितीय के रूप में दो भागों में विकसित की गई है. इसमें मानव जीवन में उपयोगी विभिन्न दुर्लभ औषधीय पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से इलायची, कैलाशपति, लौंग, पीपली, पुत्रजीवा, वज्रदंती, श्तावरी, मीठा नीम, नाग केसर, सिंदुरी, शिकाकाई, कॉफी, गूगल, सर्पगंदा, लक्ष्मण फल, लक्ष्मीतरु, सफेद बड़, हिंग, रामफल, हिंगोठ, हनुमान फल, खीरनी, काला शीषम, हरसिंगार, केवड़ा, सफेद निरगुंडी, लाल व सफेद अगस्त, कपुर, सेव, सफेद चंदन, दालचीनी, तेजपता, लेमन ग्रास, चेरी, कुटज, रुद्राक्ष, पंच मसाला, कुचला, लाल सुदर्षन, सीता अशोक, अर्जुन, उलट कंबल, कल्पवृक्ष, मरोड़ फली, मोलश्री आदि शामिल है.
देखने वाले रह जाते हैं हैरान
जैन ने बताया कि अलग-अलग जलवायु में लगने वाले इन औषधीय पौधों को एक साथ लहलहाता देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो रहा है. सभी पौधे वर्तमान में अच्छी ग्रोथ कर रहे हैं. वाटिका को चारों तरफ से तारबंदी करवाकर प्रत्येक पौधे के आगे साइन बोर्ड द्वारा औषधीय गुणों की जानकारी व उनके उपयोग के बारे में बताया गया है. प्रत्येक वृक्ष में पानी के लाइन सुविधा करवाई गई है और नगर विकास न्यास कोटा के सहयोग से बड़ी एलईडी लाइट लगवाते हुए दुग्ध प्रकाश करवाकर इसे आधुनिक पार्क के रूप में तैयार किया गया है.
रिसर्च सेंटर भी बनेगा
जैन ने बताया कि इस कार्य हेतु आवश्यक संसाधन विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से प्राप्त किए जा रहे हैं. आने वाले समय में यह आयुर्वेद के लिए रिसर्च सेंटर बनेगा. बटालियन के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को विभिन्न बीमारियों व स्वास्थ्य लाभ हेतु उपयोग करने के लिये इस हर्बल पार्क से औषधियां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएंगी. हर्बल पार्क द्वितीय का विस्तार इसी वर्ष 2023 में किया गया है.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news in hindi, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 23:20 IST