राजस्थान में इस मार्केट से नहीं की खरीदारी… तो अधूरी मानी जाती है शादी, खास है वजह

अंकित राजपूत/जयपुर: जयपुर का चार दिवारी बाजार जितना देखने में सुंदर है, उतना ही यह खरीदारी के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है. यहां के बाजारों में हजारों दुकानें हैं, जिसमें घरेलू सामानों के भंडार हैं. यहां हर त्योहार, शादी या कोई भी उत्सव के हिसाब से सामान मिल जाता है. अलग इलाकों और अलग-अलग गलियों में यहां दुकानें हैं.

यहीं पर एक ऐसी मार्केट है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस बाजार से सामान खरीदे बिना जयपुर में शादियां नहीं होती. बड़ी चौपड़ पर स्थित कटला पुरोहित मणिहारी मार्केट जहां हर समय लोगों की भीड़ रहती है. यह बाजार 100 साल पुराना है और यहां की छोटी-छोटी गलियों में 100 से भी अधिक दुकानें हैं.

क्यों खास है ये मार्केट
यह एक ऐसा बाजार है, जहां हर सीज़न और त्योहार के हिसाब से सजावटी सामान मिलते हैं, जिनमें खासकर शादियों में उपयोग होने वाले सामान सबसे ज्यादा फेमस हैं. यहां शादी से जुड़ा हर सामान आसानी से मिलता है. दूल्हे-दुल्हन के रीति-रिवाजों और उनके सजावट के लिए सभी कॉस्मेटिक सामान यहां सही कीमत पर मिलता है. त्योहार के समय घरों-दुकानों में होने वाली सजावट के लिए झालर, रंग बिरंगी डोर, फूल माला, प्लास्टिक के सजावटी आइटम साथ ही घरेलू किचन का सामान यहां मिलता है.

पूरे राजस्थान से आते हैं लोग
यह कटला मार्केट शादी-विवाह के सामान के लिए तो फेमस है ही, साथ ही इस मार्केट में पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यक्रमों से संबंधित सामान भी एक ही जगह मिल जाएगा. मार्केट के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मदान बताते हैं कि कटला मार्केट के बिना जयपुर में शादियां नहीं होती. यहां लोग जयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान से सामान खरीदने दूर-दूर से आते हैं. बताया कि इस मार्केट की दुकानें छोटी-छोटी हैं, पर यहां हर प्रकार का सामान मिल जाएगा. जितना सामान दुकान में दिखाई दे रहा है, वह सिर्फ दिखाने के लिए है बाकी स्टॉक गोदामों में रखा रहता है. यहां होलसेल और थोक दोनों हिसाब से सामान मिलते हैं.

Tags: Jaipur news, Local18, Marriage news, Rajasthan news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *