राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
नई दिल्ली:
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्रियों क्रमश: भजनलाल शर्मा, मोहन यादव और विष्णुदेव साय ने यहां रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।
शपथ लेने के कुछ दिन बाद रविवार को तीनों मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।
सीएम के अलावा, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद थे।
इससे पहले दिन में शर्मा, कुमारी और बैरवा ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
First Published : 18 Dec 2023, 01:40:01 AM