हाइलाइट्स
भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
25 लाख रुपये की अवैध रकम को किया जब्त
स्कूटी में नोटों का बैग भरकर ले जा रहा था युवक
भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट मोड पर है और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक युवक के कब्जे से 25 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक युवक स्कूटी में लाखों रुपये के नोट रखकर किसी जगह पर ले जाने की फिराक में था जिसे पुलिस ने दबोच लिया है. इसके अलावा स्कूटी भी जब्त कर ली है.
सीओ सिटी देशराज गुर्जर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के तहत अवैध तरीके से भारी मात्रा में नगद राशि कब्जे में रखने व परिवहन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को लेकर पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अपनी स्कूटी में लाखों रुपये भरकर ले जा रहा है. सूचना के मुताबिक पुलिस की टीम विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंची युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 25 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी है.
बैग में भरे थे 25 लाख रुपये के नोट
सीओ सिटी देशराज गुर्जर के मुताबिक जैसे ही पुलिस जाब्ता मेगा मार्ट के नजदीक पहुंचा एक व्यक्ति हाथ में ग्रे रंग के कपड़े का बैग लेकर श्रीनाथ टॉवर के नीचे खड़ी स्कूटी की डिग्गी खोलकर बैग को उसके अंदर रख रहा था. पुलिस टीम ने जब इस व्यक्ति से बैग के बारे में पूछताछ की तो उसने बैग में रुपये होने की बात कही. इसके अलावा युवक द्वारा पैसों के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने नोटों की गिनती की तो बैग में कुल 25 लाख रुपये की राशि मिली. पुलिस ने इस राशि को जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
कार से जब्त हुई थी 6.75 करोड़ रुपये की रकम
मार्च के महीने ने भीलवाड़ा की प्रतापनगर पुलिस ने आवरी माता मंदिर के पास एक कार से 6.75 करोड़ रुपये की राशि जब्त की थी. जानकारी के मुताबिक प्रतापनगर थाने के कांस्टेबल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की एक क्रेटा कार में बड़ी मात्रा में अवैध रकम भरकर लाई जा रही है. पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर गाड़ी की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे बड़ी संख्या में 500 और 2000 के नोट भरे मिले. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रकम को जब्त कर कार सवार 2 लोगों को हिरासत में लिया था.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Bhilwara news, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 18:23 IST