हाइलाइट्स
बूंदी जिले में सामने आई घटना
सर्पदंश से दो बालकों की हुई मौत
बच्चों के परिजनों में मचा हुआ है कोहराम
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में दो भाई बहनों के लिए एक सांप काल बनकर आया. सांप ने पलंग पर सो रहे भाई बहन को काट लिया. इससे भाई की मौत हो गई और बहन की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सांप काटने की एक अन्य घटना में भी एक और बालक की मौत हो गई. ये दोनों घटनाएं बूंदी जिले के नैनवां और हिंडौली में सामने आई है. बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है. सर्पदंश की शिकार हुई बालिका का अभी कोटा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार भाई बहन को सांप काटने की घटना नैनवा इलाके में सामने आई है. यहां के भावपुरा गांव में दो दिन पहले तीन भाई बहन राहुल (14 ), कोमल (17) और एक अन्य चारपाई पर सो रहे थे. बच्चों के चाचा सुरेश चौपदार ने बताया की उनके भाई मुकेश के तीन बच्चे घर पर सो रहे थे. इसी दौरान घर में घुसे सांप ने राहुल और कोमल को काट लिया.
बालिका को कोटा रेफर किया गया है
उसके बाद दोनों बहन भाई की तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर उनको उपचार के लिए नैनवां उप जिला चिकित्सालय ले गए. वहां डॉक्टर्स ने दोनों को प्राथमिक उपचार देकर बूंदी के लिए रेफर कर दिया. वहां डॉक्टर्स ने राहुल को मृत घोषित कर दिया जबकि कोमल को भर्ती कर लिया. बाद में वहां भी जब उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी तो उसे कोटा रेफर कर दिया गया. अब उसका कोटा में इलाज चल रहा है.
हिंडौली में भी संपदर्श की हुई बालक की मौत
दूसरी घटना हिंडौली इलाके के नेहत गांव में हुई. वहां टमाटर की फसल के पास खड़े 9 वर्षीय आयुष मीणा को सांप ने काट लिया. इससे उसकी भी मौत हो गई. आयुष के भाई देवेन्द्र मीणा ने बताया की उसका 9 वर्षीय भाई टमाटर की फसल के पास खड़ा था. उसी समय उसे फसल से निकल कर आए सांप ने उसे काट लिया. आयुष द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे. सांप को देखकर उसे मार दिया गया. आयुष को बूंदी जिला चिकित्सालय लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
.
Tags: Bundi, Rajasthan news, Snake, Snakebite
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 15:14 IST