राजस्थान: बाइक चोरी करने वाले युवक की जमकर हुई पिटाई, जानें मामला?

हाइलाइट्स

बाइक चोरी करने वाले युवक से मारपीट
स्थानीय लोगों ने मुंह काला करके बाजार में घुमाया
जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी चोरी की घटना

सांवलदान रत्नू. 

जैसलमेर. राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में बाइक चोरी करने वाले युवक के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है. जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में एक बाइक चोर के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर उसका मुंह काला करके पूरे कस्बे में घुमा दिया. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. चोरी की घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है जबकि वीडियो दो दिन पुराना है.

पीड़ित युवक मनीष कुमार ने बताया कि वह विजयनगर से सुथार मंडी में मजदूरी करने के लिए आया था. इसी दौरान वहां कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और बाद में ऑयल से मुंह काला करके सुथार मंडी के बाजार में घुमाया. जानकारी के मुताबिक युवक ने 4 दिन पहले बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद पकड़े जाने पर उसके और मोटरसाइकिल मालिक के बीच राजीनामा हो गया था. मारपीट की घटना के बाद युवक ने मोहनगढ़ थाने में 1 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रामगढ़ में ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए 5 लाख
वहीं बीते गुरुवार की रात को एक चोर रामगढ़ के तनोट रोड़ पर स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे लाखों रुपये चोरी करके ले गया. चेहरे पर गमछा बांधकर चोरी करने आए चोर की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकानदार के अनुसार गल्ले में दो दिन का तकरीबन 3 लाख रुपये का कलेक्शन रखा हुआ था. वारदात से पहले दुकान संचालक ने रैकी की आशंका जताई है. चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

भरतपुर में लोगों ने कर दी थी चोर की मॉब लिंचिंग
24 मई को भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा एक चोर की पीट- पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

Tags: Crime News, Jaisalmer news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *