हाइलाइट्स
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
गोमती नदी के पास प्लास्टिक के कट्टे में मिला जिंदा नवजात
डॉक्टर के मुताबिक नवजात शिशु की उम्र 10 से 15 के लगभग है
राजसमंद. राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां गोमती नदी की छापरखेड़ी पुलिया के पास सोमवार को रात प्लास्टिक के कट्टे में एक नवजात बच्चा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कट्टे की रगड़ के कारण नवजात के गाल और हाथ पर खरोंच के निशान बन गए हैं. बच्चे के लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को इलाज के लिए आरके अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
स्थानीय निवासी ख्याली लाल गमेती ने बताया कि वह सोमवार की रात को छापरखेड़ी गोमती नदी के पास पुलिया से गुजर रहा था. तभी एक मार्बल ब्लॉक की आड़ में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद ख्याली लाल ने पास में जाकर देखा तो एक प्लास्टिक के कट्टे में बच्चा दिखाई दिया. नवजात के माथे पर कुमकुम का तिलक लगा हुआ था और साथ में कुछ कपड़े भी रखे हुए थे. ख्याली लाल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी और बच्चे को घर लेकर आ गया.
बच्चे की उम्र मात्र 10 से 15 दिन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नवजात बच्चे के लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिलने पर बच्चे को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. वहीं आरके अस्पताल के डॉक्टर राम ने उसका उपचार करने के बाद बताया कि बच्चे की उम्र 10 से 15 दिन है. बच्चे के गाल, हाथ की कोहनी और पैर पर प्लास्टिक के कट्टे की रगड़ से चोट के निशान बन गए हैं. बच्चे ने पीले रंग की टी- शर्ट पहन रखी थी. इलाज के बाद नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है.
5 दिन पहले सवाईमाधोपुर के खेत में मिला था नवजात
बीते 2 नवंबर को सवाईमाधोपुर जिले के मित्रपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनवाड़ी गांव के एक खेत में नवजात शिशु मिलने से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. जानकारी के मुताबिक सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों को खेत से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने जब पास जाकर देखा तो खेत की मिट्टी में एक नवजात बच्चा दबा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मित्रपुरा थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे मे लिया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई.
.
Tags: Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 19:03 IST