राजस्थान पुलिस ने सांचौर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की

Illegal liquor seized

प्रतिरूप फोटो

ANI

अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन ने बताया कि पुलिस ने पलादर गांव में गणपत लाल के घर दबिश दी और वहां खड़े एक ट्रक एवं दो अन्य वाहनों से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब के कुल 484 कार्टून बरामद किये तथाइस सिलसिले में कुल सात गाड़ियां जब्त कीं।

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने सांचौर जिले में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर एक ट्रक सहित सात वाहन जब्त किए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि उसने पंजाब निर्मित अवैध शराब के 484 कार्टून जब्त किए। उसके अनुसार यह शराब पंजाब से तस्करी कर लाई गई थी जिसे गुजरात भेजा जाना था।

अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन ने बताया कि पुलिस ने पलादर गांव में गणपत लाल के घर दबिश दी और वहां खड़े एक ट्रक एवं दो अन्य वाहनों से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब के कुल 484 कार्टून (पेटी) बरामद किये तथाइस सिलसिले में कुल सात गाड़ियां जब्त कीं। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से ट्रकों में तस्करी कर शराब सांचौर थाना इलाके में लाई जाती है। वहां से इस अवैध शराब को अन्य छोटी-छोटी गाड़ियों में लोड कर तस्करी के जरिए गुजरात भेजा जाता है। पुलिस को देख मौके पर खड़े दो व्यक्ति फरार हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *