राजस्थान पुलिस की दरिंदगी, 3 पुलिसकर्मियों ने किया नाबालिग लड़की से गैंगरेप

हाइलाइट्स

अलवर जिले में सामने आई पुलिसकर्मियों की घिनौनी हरकत
दो पुलिसकर्मी रैणी थाने में और एक मालाखेड़ा थाने में है तैनात

अलवर. राजस्थान पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हो गई है. रेप और गैंगरेप के लिए देशभर में बदनाम हो चुके अलवर जिले में पुलिसकर्मियों की फिर दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन पुलिसकर्मियों पर एक नाबालिग से गैंगरेप करने का आरोप लगा है. वारदात सामने आने के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पीड़िता की मां ने केस दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी से रैणी थाना में तैनात कांस्टेबल मान सिंह जाट और अविनाश समेत मालाखेड़ा थाने में पोस्टेड कांस्टेबल राजू पिछले दो वर्षो से दुष्कर्म करते आ रहे हैं. राजू पूर्व में राजगढ़ डीएसपी कार्यालय में पोस्टेड था. तब वह रैणी क्षेत्र में आता जाता रहता था. रैणी थाना राजगढ़ डीएसपी के कार्यक्षेत्र में आता है.

भाई को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार करने की दी धमकी
पीड़िता ने बताया की पीड़िता पहले अलवर में पढ़ती थी. उस समय वह नाबालिग थी. उस समय कांस्टेबल अविनाश ने उसकी बेटी को धमकी देते हुए कहा कि तेरे भाई को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे. इससे नाबालिग पीड़िता डर गई. एक दिन कांस्टेबल अविनाश उसकी बेटी के पास अलवर में उसके कमरे पर गया. वह बेटी को डरा धमका कर दूसरे कमरे पर ले गया. वहां उसके साथ बारी बारी से रेप किया गया.

बीते माह भी घर पर आकर किया रेप
पिछले माह भी एक कांस्टेबल उनके घर आया. उस समय पीड़िता के परिजन खेतों पर काम करने गए हुए थे. पुलिसकर्मी नाबालिग को घसीट कर पिछले कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने बताया कि तीनों आरोपी पुलिसकर्मी पिछले दो वर्षो से से दुष्कर्म करते आ रहे हैं. अलवर जिला पुलिस अधीक्षक ने इतनी बड़ी घटना होने के बाद खानापूर्ति करते हुए तीनों सिपाहियो को लाइन हाजिर किया है. तीनों पुलिसकर्मी ग्रामीण थाना क्षेत्रों में तैनात हैं.

तीनों पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर तेजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता उनके सामने पेश हुई थी. फाइल पर आए तथ्यों के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच राजगढ़ पुलिस उपाध्यक्ष उदय सिंह मीणा को सौंपी गई है. तीनों आरोपियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan news, Rape Case

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *